मोदी शुक्रवार को यहां ट्रेड फेसिलिटी सेंटर, वाटर एम्बुलेंस, जल शक्ति वाहिनी और उत्कर्ष बैंक समेत करीब एक हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हर गरीब का सपना होता है कि उसकी भावी पीढ़ी उसकी तरह जिंदगी न जिए। ठीक इसी तरह उनकी सरकार भी चाहती है कि गरीबों की अगली पीढ़ी बेहतर जिंदगी गुजारे। वह और उनकी सरकार इसी में लगी हुई है। इसी को केन्द्र बनाकर ज्यादातर योजनाएं बनाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि योजनाओं का मूल आधार समाज के हर वर्ग में सशक्तिकरण लाना है। सभी समस्याओं का हल विकास बताते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब नहीं रहना चाहता। काम मिलने का मौका मिल जाए तो गरीब, गरीब नहीं रहेगा।