मोदी ने लेफ्टिनेंट स्वाति और निधि दुबे को दी बधाई

रविवार, 24 सितम्बर 2017 (17:07 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सैन्यकर्मी पतियों के शहीद होने के बाद कठिन परिस्थितियों का मुकाबला करते हुए सेना में शामिल होने वाली लेफ्टिनेंट स्वाति और निधि दुबे को बधाई देते हुए रविवार को कहा कि उन्होंने देशवासियों में एक नई प्रेरणा और चेतना जगाई है। 
 
मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा कि भारतीय सेना को लेफ्टिनेंट स्वाति और निधि के रूप में 2 वीरांगनाएं मिली हैं, जो असामान्य वीरांगनाएं हैं।
 
उन्होंने कहा कि स्वाति और निधि के पति मां भारती की सेवा करते-करते शहीद हो गए थे लेकिन शहीद कर्नल संतोष महादिक की पत्नी स्वाति महादिक इस कठिन परिस्थितियों का मुकाबला करते हुए सेना में भर्ती हुईं और 11 महीने तक कड़ी मेहनत करके प्रशिक्षण हासिल किया और अपने पति के सपनों को पूरा करने के लिए अपनी जिंदगी झोंक दी।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी तरह निधि दुबे के पति मुकेश दुबे सेना में नायक का काम करते थे और मातृभूमि के लिए शहीद हो गए तो निधि ने मन में ठान ली और वे भी सेना में भर्ती हो गईं। उन्होंने कहा कि वे इन दोनों बहनों को बधाई देते हैं। उन्होंने देश के कोटि-कोटि जनों के लिए एक नई प्रेरणा और चेतना जगाई है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें