मोदी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के लिए दावोस रवाना

सोमवार, 22 जनवरी 2018 (10:23 IST)
नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड के दावोस में 23 से 27 जनवरी तक वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दावोस के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री इस समिट का उद्‍घाटन करेंगे।
 
 
ऐसा पहली बार होगा, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस समिट का उद्घाटन करेंगे। योग मंत्र और भारतीय व्यंजनों के साथ मंगलवार से दावोस समिट की शुरुआत होगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रतिनिधिमंडल में शामिल दो योग टीचर दावोस समिट में सुबह और शाम के वक्त दुनिया के नेताओं को योग की क्लास भी देंगे।
 
दावोस समिट में इस बार का विषय 'विभाजित दुनिया में साझा भविष्य का सृजन' रखा गया है। दावोस समिट की चेयरमैनशिप इस बार 7 महिलाओं को सौंपी गई है। इनमें भारत की एंटरप्रेन्योर और एक्टिविस्ट चेतना सिन्हा भी शामिल हैं। वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ के तमाम अफसर भी इस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी