ऐसा पहली बार होगा, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस समिट का उद्घाटन करेंगे। योग मंत्र और भारतीय व्यंजनों के साथ मंगलवार से दावोस समिट की शुरुआत होगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रतिनिधिमंडल में शामिल दो योग टीचर दावोस समिट में सुबह और शाम के वक्त दुनिया के नेताओं को योग की क्लास भी देंगे।