मोदी ने कहा कि आजादी के 70 साल गुजर जाने के बाद भी 18,400 से अधिक गांव ऐसे हैं, जहां के घरों में बिजली का एक बल्ब भी दिखाई नहीं दिया। उन्होंने कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने प्रत्येक गांवों में बिजली उपलब्ध कराने के लिए एक नीति बनाई है। हम देश में सभी गांवों में बिजली मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।