मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा कि हमने पूछा था कि अविश्वास का कारण क्या है? वे कारण नहीं बता पाए तो गले पड़ गए। मोदी लोगों से पूछा कि क्या मैंने कुछ गलत किया है? दरअसल, उनको कुर्सी के अलावा कुछ दिखाई ही नहीं देता।
विपक्षी गठबंधन को दलदल करार देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जितना दलदल होगा, कमल भी उतना ही खिलेगा। उन्होंने कहा कि साइकिल हो या हाथी, किसी को भी बनाओ साथी। इस स्वांग को देख समझ चुका है।