मोदी ने सिद्धारमैया के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार को लेकर लगातार हमले किए हैं और उनकी सरकार को 'सीधा रुपैया सरकार' और '10 प्रतिशत कमीशन सरकार' कहा है। मोदी ने अपने प्रचार अभियान के दौरान यह भी आरोप लगाया कि उनकी सरकार जहां व्यापार करने में आसानी की बात करती है, सिद्धारमैया सरकार हत्या में सुगमता का माहौल दे रही है।
सिद्धारमैया ने अपने नोटिस में प्रधानमंत्री एवं अन्य से मांग की है कि वे इलेक्ट्रानिक, प्रिंट और सोशल मीडिया के जरिए तत्काल सार्वजनित रूप से माफी मांगें और ऐसा नहीं करने पर उन्हें विधिक कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। सिद्धारमैया ने अपने वकील और कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य वीएस उगरप्पा के जरिए भेजे नोटिस में कहा है कि सभी ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय अपराध किए हैं।