UPA ने बढ़े हुए को घटाया और हमने घटे हुए को बढ़ाया : नरेन्द्र मोदी

शनिवार, 2 मार्च 2019 (17:24 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बढ़ी हुई विकास दर को घटाने का काम किया, जबकि हमने उसे बढ़ाने का काम किया।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने राइजिंग इंडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा-
एक राष्ट्र के तौर पर हमारी प्राथमिकता क्या हो, इस पर निरंतर मंथन जरूरी।
हमने राजनीति से हटकर जब राष्ट्रनीति को प्राथमिकता दी। उससे सकारात्मक परिणाम निकले। 
पिछली सरकार में महंगाई सुरसा की तरह मुंह खोल रही है। महंगाई डायन खाय जात हम सबने खूब सुना है। 
हमारी सरकार में महंगाई 2 से 4 फीसदी है। यह तब होता है जब राजनीति से हटकर राष्ट्रनीति को प्राथमिकता दी जाती है।
हमने आयकर सीमा 5 लाख तक बढ़ाई।
अटलजी ने यूपीए को 8 प्रतिशत ग्रोथ वाली अर्थव्यवस्था सौंपी थी। यूपीए की विदाई के समय विकास दर 5 प्रतिशत पहुंच गई। हमने इसे फिर 7 से 8 फीसदी पर पहुंचा दिया। उन्होंने बढ़े हुए को घटाया हमने बढ़ाया। 
उस दौर में हर जगह सरकारी भ्रष्टाचार की फाइलें खुल रही थीं।
आधार की क्रेडिट तो इन्होंने ली, लेकिन अड़ंगे भी लगाए। इससे फर्जीवाड़ा सामने आया।
8 करोड़ से ज्यादा फर्जी लोग सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे थे। जो पैदा नहीं होते थे, उनकी शादी हो जाती थी।
भारत तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना भारत।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी