मोदी के सपनों के लिए नहीं आम जनता के सपनों के लिए लड़ रहा हूं : उद्धव ठाकरे

सोमवार, 23 जुलाई 2018 (10:30 IST)
नई दिल्ली। भाजपा और शिवसेना में तनातनी थमती दिखाई नहीं दे रही है। शिवसेना के मुख-पत्र सामना में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का इंटरव्यू छपा है। इस इंटरव्यू में उद्धव ने भाजपा और मोदी को निशाने पर निशाना साधा है।


उद्धव ने कहा कि मैं मोदी के सपनों के लिए नहीं आम जनता के सपनों के लिए लड़ रहा हूं। एक और सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम किसी एक के मित्र नहीं बल्कि भारतीय जनता के मित्र हैं। इशारों-इशारों में उद्धव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि शिकार तो मैं ही करूंगा, लेकिन इसके लिए मुझे न तो किसी दूसरे के कंधे की ज़रूरत होगी और न ही बंदूक की।

अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना ने मोदी सरकार का साथ नहीं दिया था। शिवसेना मतदान के दौरान ग़ैर हाज़िर रही थी। इसके बाद भाजपा में अपने इस सहयोगी को लेकर काफ़ी गुस्सा है। शिवसेना के सांसद अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान भी सदन से ग़ैरहाज़िर रहे।
माना जा रहा है कि अगले साल लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ सकती है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में इसके लिए तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता 2019 में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी करें। शिवसेना पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी