खुलासा! नरसिंह राव ने कराई थी सोनिया गांधी की जासूसी

रविवार, 26 जून 2016 (09:17 IST)
नई दिल्ली। अयोध्या में विवादित ढांचे को ढहाए जाने के अगले ही दिन तत्कालिन प्रधानमंत्री नरसिंह राव ने आईबी से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की जासूसी कराई थी। ये चौंकाने वाला खुलासा दो दिन बाद प्रकाशित होने वाली एक किताब में किया गया है।
 
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 7 दिसंबर 1992 यानी अयोध्या में विवादित ढांचे को ढहाए जाने के अगले ही दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंह राव ने आईबी के जासूसों को एक आदेश दिया था। इस आदेश में सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर नजर रखने को कहा गया था। ये चौंकाने वाला खुलासा विनय सीतापति की किताब हॉफ लायन : हाऊ पीवी नरसिम्हा राव ट्रांसफार्मड इंडिया में किया गया है।
 
किताब के मुताबिक सोनिया गांधी के घर तैनात आईबी के जासूसों से ये बताने को कहा गया था कि कांग्रेस के कौन-कौन से नेता सोनिया गांधी से बातचीत में नरसिंह राव का विरोध कर रहे हैं।
 
किताब के मुताबिक, नरसिंह राव को आईबी ने इस बारे में एक लिखित रिपोर्ट दी, जिसमें बताया गया कि सोनिया गांधी से बातचीत के दौरान अर्जुन सिंह, दिग्विजय सिंह, अजीत जोगी, सलामतुल्ला और अहमद पटेल ने अयोध्या के हालात से निपटने के प्रधानमंत्री के तरीके पर नाराजगी जाहिर की है।
 
किताब के मुताबिक, नरसिंह राव के आदेश पर आईबी ने इस बार भी उन्हें तमाम नेताओं के बारे में ये जानकारी बाकायदा एक लिस्ट की शक्ल में लिखकर दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें