राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, दिवंगत नेता की पत्नी एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पुत्र एवं पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पुत्री प्रियंका गांधी एवं दामाद रॉबर्ट वाड्रा के साथ वीरभूमि में राजीव गांधी के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, सुशील कुमार शिंदे, पीसी चाको, शीला दीक्षित और डीपीसीसी अध्यक्ष अजय माकन समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।