TMC नेता का बड़ा आरोप- भाजपा नेताओं ने 'गलत तरीके से' गाया राष्ट्रगान, मचा बवाल

सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (07:38 IST)
कोलकाता। तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने रविवार को दावा किया कि भाजपा नेताओं ने हावड़ा में एक सार्वजनिक रैली में राष्ट्रगान गलत तरीके से गाया, हालांकि भगवा पार्टी ने इस आरोप से इंकार किया है।
 
तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने ट्विटर पर कहा कि देशभक्ति और राष्ट्रवाद का प्रचार करने वाले राष्ट्रगान भी सही ढंग से नहीं गा सके। उन्होंने लिखा, 'यह वही पार्टी है जो भारत के सम्मान और गौरव को बनाए रखने का दावा करती है! शर्मनाक! क्या नरेंद्र मोदी, अमित शाह, भाजपा इस 'राष्ट्र-विरोधी' कृत्य के लिए माफी माँगेंगे?'
 

Those preaching about Patriotism & Nationalism can’t even sing our National Anthem correctly.

This is the party which claims to uphold India’s honour and pride! SHAMEFUL!

Will @narendramodi @AmitShah @BJP4India apologise for this “Anti-National” Act?#BJPInsultsNationalAnthem pic.twitter.com/fgdCEMPisk

— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) January 31, 2021
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने भी एक ट्वीट में कहा कि भाजपा ने राष्ट्रगान का अपमान किया है।
 
भाजपा नेता शमिक भट्टाचार्य ने हालांकि आरोपों को खारिज किया और कहा कि तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रगान पर उसी प्रकार राजनीति कर रही है, जैसे उसने भगवान राम और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के मुद्दे पर किया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी