नेशनल कांफ्रेंस ने की भारत-पाक वार्ता की बात, भाजपा ने लताड़ा

शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (07:48 IST)
जम्मू। भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई ने नेशनल कांफ्रेंस के मुख्य प्रवक्ता आगा सैयद रूहुल्ला मेंहदी के प्रस्ताव की आलोचना की कि हालात को सामान्य बनाने के लिए नई दिल्ली और इस्लामाबाद को वार्ता में भागीदारी करनी चाहिए।
 
राज्य भाजपा के प्रवक्ता वीरेंद्र गुप्ता ने कहा, ' हमें हंसी आ गई कि नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख प्रवक्ता मेंहदी की पेशकश की नयी दिल्ली और इस्लामाबाद को मंडराते युद्ध और अशांति के हालात को सामन्य बनाने के लिए वार्ता में भागीदारी और सभी लंबित मुद्दों के समाधान के लिए समग्र राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।'
 
उन्होंने ऐसे वक्त जब पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता के भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता के लिए कहने पर उनके विवेक पर सवाल उठाया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें