जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह और कई मंत्री सहित सीआरपीएफ और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों नें शहीदों को श्रद्धांजलि दी। श्रीनगर के हुमहमा स्थित सीआरपीएफ एसटीसी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर दु:ख व्यक्त किया है और कहा है कि वे इससे काफी आहत हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, जम्मू-कश्मीर में आज शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की हिम्मत को सलाम करता हूं। उन्होंने पूरे समर्पण के साथ देश की सेवा की। उनकी मौत से दु:खी हूं।