एनसीबी ने डेढ़ महीने लंबे चले अभियान के दौरान करीब 60 किलोग्राम हेरोइन और अन्य संदिग्ध मादक पदार्थ तथा 31 कारतूस बरामद किए हैं। इस अभियान के दौरान पंजाब पुलिस समेत अन्य एजेंसियों की मदद भी ली गई है। एनसीबी के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस मादक पदार्थ गिरोह के सदस्यों की ओर से खरीदी गई तकरीबन 30 संपत्तियों की पहचान की गई है और एजेंसी उन्हें जब्त कर सकती है।
सिंह ने कहा कि आरोपियों द्वारा पंजाब में संचालित किए जा रहे कुछ नाइट क्लब और रेस्तरां भी एनसीबी की जांच के दायरे में हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह के मुखौटा कारोबार जैसे शराब की दुकान, चावल मिल, घी का व्यापार और अलग-अलग प्रतिष्ठित कंपनियों की एजेंसियां लेने और उनके सहयोगियों की भी भूमिका की जांच की जा रही है।