103 शहरों में 1921 केंद्रों पर संपन्न हुई नीट की परीक्षा

सोमवार, 8 मई 2017 (12:39 IST)
नई दिल्ली। देश के 103 शहरों में रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश (इनईईटी) की संयुक्त परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई।
 
103 शहरों के 1921 परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए 11 लाख 38 हजार छात्र पंजीकृत थे। देशभर की 95 हजार सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया गया था। 
 
परीक्षा सुबह 9 बजे प्रारंभ हुई थी। इनमें 65 हजार सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेज में जबकि शेष 25 हजार सीटें निजी मेडिकल कालेज में भरी जाएंगी। इस परीक्षा से केंद्र सरकार के कोटे के अलावा राज्य सरकार के कोटे, प्राइवेट एवं डीम्ड कॉलेज तथा डेंटल कालेज के लिए दाखिला होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें