बढ़ सकती है '1 वाहन, 1 FASTag' लागू करने की समय सीमा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (05:00 IST)
NHAI statement regarding Fastag in vehicle : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) अपनी 'एक वाहन, एक फास्टैग' पहल को लागू करने की समय सीमा बढ़ा सकता है। पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं के सामने आने वाली समस्याओं को देखते हुए इसकी समय सीमा मार्च के अंत तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। इसका उद्देश्य कई वाहनों के लिए एक ही फास्टैग के इस्तेमाल या एक विशेष वाहन के लिए कई फास्टैग जोड़ने को हतोत्साहित करना है।
ALSO READ: Paytm का FASTag इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर, NHAI ने बताए 32 बैंकों के नाम
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं के सामने आने वाली समस्याओं को देखते हुए इसकी समय सीमा मार्च के अंत तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। एनएचएआई ने इससे पहले एक मार्च से 'एक वाहन, एक फास्टैग' पहल को लागू करने की बात कही थी।
 
इससे पहले केवाईसी को अपडेट करने की समय सीमा 29 फरवरी 2024 तक बढ़ा दी थी : अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, पेटीएम संकट को देखते हुए, फास्टैग उपयोगकर्ताओं को 'एक वाहन-एक फास्टैग' मानक अपनाने के लिए अधिक समय दिया जा सकता है। राजमार्गों का प्रबंधन करने वाले निकाय एनएचएआई ने इससे पहले एक वाहन- एक फास्टैग पहल को लागू करने और अपने फास्टैग के लिए केवाईसी को अपडेट करने की समय सीमा 29 फरवरी 2024 तक बढ़ा दी थी।
ALSO READ: Paytm पेमेंट्स बैंक को बड़ा झटका, नहीं जारी कर सकेंगे फास्टैग
इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही को संभव बनाने के लिए एनएचएआई ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल लागू की है। इसका उद्देश्य कई वाहनों के लिए एक ही फास्टैग के इस्तेमाल या एक विशेष वाहन के लिए कई फास्टैग जोड़ने को हतोत्साहित करना है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी