आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ पर बड़ा वार, 6 राज्यों में 51 स्थानों पर NIA के छापे

बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (12:03 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने भारत और कनाडा में सक्रिय आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ पर कार्रवाई के संबंध में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत 6 राज्यों में 51 स्थानों पर बुधवार को छापे मारे।
 
एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, एनआईए लॉरेंस, बंबीहा और अर्श दल्ला गिरोहों के साथियों से जुड़े तीन मामलों में छह राज्यों में 51 स्थानों पर तलाशी ले रही है। छापों के दौरान अर्श दल्ला गिरोह के एक साथी को हिरासत में लिया गया है।
 
लॉरेंस बिश्नोई जेल में है जबकि गैंगस्टर से आतंकवादी बना अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श दल्ला कनाडा में है और दविंदर बंबीहा 2016 में पंजाब पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था।
 
एनआईए ने आतंकवादियों और ड्रग्स डीलर्ज के बीच साठगांठ को खत्म करने के मकसद से यह कदम उठाया है। विदेशों में रहे रहे कुछ लोगों आतंकियों और गैंगस्टरों को हवाला चैनल के माध्यम से हथियार और ड्रग्स की सप्लाई करते हैं। इस लोगों पर शिकंजा कस सरकार विदेशों में रह रहे आतंकियों और गैंगस्टरों पर शिकंजा कसना चाहती है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी