NIA का दावा, ‘डी-कंपनी’ ने भारत में आतंकवादी कृत्यों के लिए हवाला के जरिए पैसा भेजा

मंगलवार, 8 नवंबर 2022 (07:30 IST)
मुंबई। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने दावा किया है कि भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने ‘डी-कंपनी’ की आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने से संबंधित मामले में गिरफ्तार आरोपियों को हवाला के जरिए भारी रकम भेजी थी।
 
एनआईए ने यह भी दावा किया कि ये गतिविधियां लोगों में डर पैदा करने के लिए मुंबई और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकवादी हमले करने से संबंधित थीं।
 
जांच एजेंसी ने ये दावे पिछले सप्ताह यहां एक विशेष अदालत के समक्ष आतंकवाद और डी-कंपनी से संबंधित मामले में दाखिल चार्जशीट में किए हैं।
 
एनआईए ने आरोपपत्र में यह भी दावा किया है कि डी-कंपनी ने राजनेताओं और व्यापारियों सहित प्रतिष्ठित व्यक्तियों पर हमला करने के लिए एक विशेष इकाई बनाई थी। दिल्ली, मुंबई समेत देश के तमाम बड़े शहरों में दंगा भड़काने का प्लान तैयार हो चुका है। इसकी आड़ में दाऊद इब्राहिम ने एक हिटलिस्ट तैयार की और इसे अंजाम देने के लिए फंडिंग भी की गई। ‘डी-कंपनी’ से आशय अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत में सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक दाऊद इब्राहिम से है।
Edited by : Nrapendra Gupta (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी