राष्ट्रपति ने खारिज की निर्भया के दोषी की दया याचिका
शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (15:26 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को निर्भया के चार दोषियों में से एक विनय शर्मा की दया याचिका खारिज कर दी।
राष्ट्रपति की दया याचिका पर अस्वीकृति दिल्ली की एक अदालत द्वारा सभी दोषियों की फांसी की सजा पर रोक लगाने के एक दिन बाद आई है।
निर्भया के सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के आरोपी मुकेश कुमार सिंह, पवन गुप्ता, अक्षय ठाकुर और विनय को एक फरवरी सुबह 6 बजे फांसी देने की तारीख तय की गई थी।
पवन और अक्षय के वकील एपी सिंह ने दलील दी कि उनके कानूनी विकल्प अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुए हैं और ऐसे में उन्हें फांसी नहीं दी जा सकती है।