वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कारण, क्यों आई ऑटो सेक्टर में मंदी

बुधवार, 11 सितम्बर 2019 (08:36 IST)
नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर इन दिनों मंदी के संकट से जूझ रहा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑटो सेक्टर में छाई मंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने वाहनों की बिक्री में गिरावट को लेकर ओला व उबेर को जिम्मेदार बताया है।
ALSO READ: ऑटो सेक्टर में अगस्त माह में रिकॉर्ड गिरावट, आंकड़े जारी
उन्होंने कहा है कि ऑटो इंडस्ट्री पर अब बीएस-6 का असर भी पड़ रहा है तथा इनका इस्तेमाल ढ़ने से लोग नए वाहन नहीं खरीद रहे हैं और इसी वजह से ऑटो उद्योग में सुस्ती छाई है।
 
वित्तमंत्री के मुताबिक ऑटो इंडस्ट्री पर बीएस-6 और मिलेनियल्स माइंडसेट की वजह से आघात पड़ा है तथा आजकल लोग गाड़ियां खरीदने के बजाय ओला-उबेर के इस्तेमाल से अपना काम चला रहे हैं।
 
ऑटो सेक्टर की बिक्री में अगस्त माह में 41.09 फीसदी तक गिरावट आ गई है। ऑटो सेक्टर में गिरावट को लेकर मोदी सरकार व वित्तमंत्री द्वारा राहतकारी उपायों की घोषणा की गई थी।
 
वित्त मंत्री के अनुसार ऑटो सेक्टर को और भी राहत मिल सकती है और ऑटो इंडस्ट्री से मिले सुझावों पर काम जारी है। इंडस्ट्री ने जीएसटी दरों में सुधार मांग की थी, लेकिन इसका फैसला जीएसटी काउंसिल करेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी