विपक्ष के साथ हाथ मिलाकर 'गलती' की : बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पूर्व में विपक्ष के साथ हाथ मिलाकर 'गलती' की हैं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा राजग के साथ रहूंगा। मैं पूर्व में 'इधर-उधर' जाता रहा लेकिन अब मैं राजग के साथ हूं और हमेशा गठबंधन के साथ रहूंगा। कुमार ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से 4 मई को पटना में होने वाले 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025' का उद्घाटन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत संतोष की बात है कि इस प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन बिहार में हो रहा है।(भाषा)