पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कल आयोजित स्वाभिमान रैली में सोनिया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ मंच साझा करेंगी वहीं जनता परिवार की एकजुटता के लिए किए जा रहे प्रयास की अगुवाई कर रहे समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के इस रैली में भाग लेने को लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है।