8वीं बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी ने पांव छूकर लिया आशीर्वाद
बुधवार, 10 अगस्त 2022 (14:32 IST)
पटना। JDU नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उन्होंने आठवीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। उनके साथ ही राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश के बाद लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने नीतीश कुमार के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया।
नीतीश (71) ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा दे दिया था और सात दलों के महागठबंधन के विधायकों के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अब विपक्ष को एकजुट हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी किसी पद पर दावेदारी नहीं।