जब मणिपुर जल रहा था, पीएम मोदी विदेश यात्रा पर थे : तृणमूल कांग्रेस

मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (15:52 IST)
No Confidence Motion : तृणमूल कांग्रेस नेता सौगात राय ने केंद्र सरकार पर जनता से जुड़े मुद्दों को नजरंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब मणिपुर जल रहा था तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उस राज्य का दौरा करने के बजाय विदेश यात्रा पर थे।
 
लोकसभा में कांग्रेस के गौरव गोगोई द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि आज उन्हें प्रधानमंत्री के बारे में व्यक्तिगत रूप से कुछ नहीं कहना, उनकी शिक्षा के बारे में नहीं कहना, बीबीसी वृतचित्र के बारे में कुछ नहीं कहना और न ही गुजरात दंगों के बारे में कुछ कहना है।
 
टीएमसी सांसद रॉय ने कहा कि लेकिन आज वह कहना चाहते हैं कि केंद्र की वर्तमान सरकार ‘वादे पूरे करने में विफल रहने वाली’ और ‘विनाशकारी नीतियों’ वाली सरकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की वर्तमान सरकार संघीय ढांचे को नष्ट कर रही है और इसका नुकसान पश्चिम बंगाल झेल रहा है।
 
सौगत राय ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल का मनरेगा कोष रोक लिया गया है, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना की निधि जारी नहीं की गई है।
 
उन्होंने मणिपुर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सरकार हृदयविहीन सरकार है और उसने मणिपुर के लोगों की सुध तक नहीं ली। 3 महीने से अधिक समय से मणिपुर में भयावह स्थिति है और प्रधानमंत्री ने 80 दिन बाद मुंह खोला लेकिन वह मणिपुर नहीं गए।
 
सौगात रॉय ने कहा कि मई से जुलाई तक प्रधानमंत्री ने सात देशों की यात्रा की जिनमें आस्ट्रेलिया, अमेरिका, मिस्र, पापुआ न्यूगिनी जैसे देश शामिल हैं। लेकिन वे मणिपुर नहीं गए। जब मणिपुर जल रहा था तब प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर थे।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि देश में महंगाई चरम पर है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और हरियाणा के नूंह में साम्प्रदायिक स्थित सभी के सामने है। उन्होंने दावा किया कि सरकार अपने विरोधियों के खिलाफ ED और CBI का इस्तेमाल कर रही है। इस सब के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2024 में सत्ता में फिर से नहीं आ पायेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी