लोकसभा में कांग्रेस के गौरव गोगोई द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि आज उन्हें प्रधानमंत्री के बारे में व्यक्तिगत रूप से कुछ नहीं कहना, उनकी शिक्षा के बारे में नहीं कहना, बीबीसी वृतचित्र के बारे में कुछ नहीं कहना और न ही गुजरात दंगों के बारे में कुछ कहना है।
सौगात रॉय ने कहा कि मई से जुलाई तक प्रधानमंत्री ने सात देशों की यात्रा की जिनमें आस्ट्रेलिया, अमेरिका, मिस्र, पापुआ न्यूगिनी जैसे देश शामिल हैं। लेकिन वे मणिपुर नहीं गए। जब मणिपुर जल रहा था तब प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि देश में महंगाई चरम पर है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और हरियाणा के नूंह में साम्प्रदायिक स्थित सभी के सामने है। उन्होंने दावा किया कि सरकार अपने विरोधियों के खिलाफ ED और CBI का इस्तेमाल कर रही है। इस सब के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2024 में सत्ता में फिर से नहीं आ पायेंगे।