उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने आतंकी गतिविधियों पर लगाम कसने में विफल रहे पाकिस्तान की 7 हजार करोड़ रुपए सैन्य सहायता पर रोक लगा दी है। अमेरिका ने पाकिस्तान को एक ओर बड़ा झटका देते हुए उसे धार्मिक स्वतंत्रता के ‘गंभीर उल्लंघनों’ को लेकर विशेष निगरानी सूची में डाल दिया। इससे पहले अमेरिका ने नए साल की शुरुआत में पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए 1628 करोड़ (25 करोड़ 50 लाख डॉलर) की आर्थिक मदद रोक दी थी।