Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से कोई राहत नहीं, AQI खतरनाक स्तर पर

बुधवार, 17 नवंबर 2021 (12:39 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बुधवार को वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही और इसके रविवार तक बेहतर होने की कोई संभावना नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से 3 डिग्री कम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है।
 
शहर में मंगलवार को सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 389 था, जो मंगलवार की अपराह्न बजे 403 हो गया था और वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई थी। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई), फरीदाबाद में 350, गाजियाबाद में 368, ग्रेटर नोएडा में 358, गुरुग्राम में 354 और नोएडा में 369 रहा और वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही। एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।
 
आईएमडी के विवेक सोनी ने मंगलवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को बताया था कि बुधवार से रविवार के बीच कम तापमान और धीमी वायु स्थिति के कारण 'लोअर वेंटिलेशन इंडेक्स' का अनुमान लगाया गया है, जो प्रदूषकों के फैलाव के लिए प्रतिकूल है। उन्होंने कहा कि रविवार को अपेक्षाकृत तेज हवा चलने से वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार आ सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी