NEET के Result पर बवाल, NTA ने खबर को बताया फर्जी

गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (14:11 IST)
नई दिल्ली।  मेडिकल यूजी प्रवेश परीक्षा नीट 2020 (NEET 2020) के परीक्षा परिणाम को लेकर जारी विवाद के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस मामले चल रहीं खबरों को पूरी तरह फर्जी और गलत बताया है। 
 
एनटीए ने एसटी टॉपर से जुड़ी उस खबर को निराधार बताया है कि रिव्यू के बाद छात्र को 650 अंक मिले हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एनटीए ने कहा कि इस तरह की खबरें फेक हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एनटीए ने उस छात्र को फेल घोषित कर दिया था, जो कि रिचेकिंग के बाद एसटी कैटेगरी में टॉपर हो गया। 
 
एनटीए ने कहा कि इस तरह का फर्जीवाड़ा यदि हमारे सामने आएगा तो इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि एजेंसी ने कहा कि विद्यार्थियों की जायज समस्याओं पर पूरी गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा। 
 
एजेंसी ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को हिदायत दी है कि वे ऐसे व्यक्तियों के झांसे में न आएं जो परीक्षा परिणाम में सुधार का वादा करते हैं। उल्लेखनीय है कि अंकों में अंतर के कारण रिवैल्यूएशन और परीक्षा परिणाम पर रोक की मांग करने वाली याचिका हाईकोर्ट में लंबित है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी