एनटीए ने एसटी टॉपर से जुड़ी उस खबर को निराधार बताया है कि रिव्यू के बाद छात्र को 650 अंक मिले हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एनटीए ने कहा कि इस तरह की खबरें फेक हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एनटीए ने उस छात्र को फेल घोषित कर दिया था, जो कि रिचेकिंग के बाद एसटी कैटेगरी में टॉपर हो गया।