नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से अपनी मांगों पर विचार करने का आश्वासन मिलने के बाद देशभर की नर्सों ने मंगलवार की अपनी प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल स्थगित कर दी है।
नर्सों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री ने उनकी समस्याओं पर विचार करने का आश्वासन दिया।
सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं को लेकर आंदोलनरत और अपने वेतनमान में संशोधन की मांग कर रही नर्सों ने कल हड़ताल का आह्वान किया था। (भाषा)