पुलिस ने यह जानकारी दी। सुरयावा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राम नगीना यादव ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया मंच एक्स के ज़रिए शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया कि सोनू कुमार के फेसबुक पर 26 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र बातें लिखकर पोस्ट किया गया। इसके साथ हनुमान जी का एक कार्टून बनाकर लंका जलाने और भगवान विष्णु का कार्टून के साथ तीर-कमान लिए हुए तीन पोस्ट किया गया था।
आरोपी से की जा रही पूछताछ : एसएचओ ने बताया कि जांच में उक्त फेसबुक खाता सुरयावा थाना के पाली गांव निवासी सोनू कुमार का पाया गया। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले लिया गया है। यादव ने कहा कि सोनू कुमार को शनिवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। (भाषा) Edited By : Chetan Gour