Parliament security breach : संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि घटना के 2 आरोपी 1929 के दौरान भारत में ब्रिटिश शासन के समय क्रांतिकारी भगत सिंह द्वारा सेंट्रल असेंबली के अंदर बम फेंके जाने जैसी घटना को दोहराना चाहते थे। उनके पास से बरामद पर्चों से पता चला है कि वे देश को कुछ संदेश देना चाहते थे।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक पर्चा बरामद किया गया, जिसमें लिखा था, 'प्रधानमंत्री लापता हैं और जो भी उन्हें ढूंढेगा उसे स्विस बैंक से पैसा मिलेगा।'