नई दिल्ली। ऑड-ईवन योजना शुरू होने के दो दिन पहले दिल्ली सरकार ने मंगलवार को अपने उस पूर्व आदेश को वापस लेने का फैसला किया, जिसके तहत एक दिन में हर बार नियम का उल्लंघन करने पर दो हजार रुपए का जुर्माना लेने का प्रावधान था।
दिल्ली सचिवालय में हुई यह बैठक करीब 45 मिनट चली।
बस्सी ने कहा कि राय ने उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस की मदद के लिए करीब पांच से छह हजार स्वयंसेवक उपलब्ध रहेंगे।
बस्सी ने संवाददाताओं से कहा कि स्वयंसेवक स्वतंत्र रूप से काम नहीं करेंगे। उन्हें सरकारी टीमों के साथ संबद्ध किया जाएगा। इन टीमों का नेतृत्व एसडीएम, परिवहन विभाग के अधिकारी या दिल्ली यातायात पुलिस की टीमें कर सकती हैं।