सूत्रों ने बताया कि कोझिकोड-कोच्चि तट के बीच उड़ान भर रहे नौसेना के एएन32 विमान ने आज सुबह 15 मछुआरों वाली एक नौका को देखा था, जिसके बाद नौसेना ने लक्षद्वीप के पास उस इलाके में एक डोर्नियर विमान और जहाज भेजा। इस बीच, कोझिकोड से लक्षद्वीप के बीच आज सुबह यात्री नौका सेवा शुरू कर दी गई। (भाषा)