अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा से लगे नागरिक इलाकों और सीमा चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों की फायरिंग और गोलाबारी में शुक्रवार को 2 सुरक्षाबलों और 2 नागरिकों की मौत हो गई थी। हालांकि इस पर भारतीय थलसेना ने जोरदार और प्रभावी जवाब दिया। इसके फौरन बाद केंद्र सरकार के गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने एक बयान जारी कर कहा था कि पाकिस्तान की 1 गोली का जवाब भारत 10 गोलियों से देगा। (वार्ता)