अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो वह मेरा करिश्मा तथा कठिन परिश्रम है और अगर मैं चुनाव हारता हूं तो उसकी मुख्य वजह ईवीएम में गड़बड़ी होती है। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश ने कर्नाटक के चुनाव रुझानों के बाद ईवीएम को अपनी पार्टी की हार के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि मैं पहले दिन से यह बात कह रहा हूं।