रक्षामंत्री ने कहा कि ओआरओपी का मुद्दा चार दशक से अधिक पुराना है। तत्कालीन सरकारों ने इस पर भ्रम की स्थिति बनाए रखी। पिछली सरकार ने 2009 में कहा था कि इस मुद्दे को लेकर प्रशासनिक, वित्तीय एवं तकनीकी कठिनाइयां हैं। इसके बाद लोकसभा चुनाव के पहले फरवरी 2014 में कहा कि वर्ष 2014-15 में ओआरओपी लागू हो जाएगी, लेकिन इसे लागू करने की रूपरेखा, खर्च आदि का कोई खाका पेश नहीं किया।