खुशखबर, रेल टिकट बुक कराना हुआ आसान, जानिए क्‍या है नया नियम...

गुरुवार, 14 अप्रैल 2022 (14:59 IST)
रेल यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के मामले में एक बड़ा बदलाव किया है। इस नए बदलाव के तहत अब यात्रियों को टिकट बुकिंग कराने के दौरान अपना पता दर्ज नहीं करना होगा।

खबरों के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से बुकिंग के समय पते की जानकारी के मांगे जाने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश में कहा है कि सभी जोनल रेलवे इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करें। आईआरसीटीसी अपने सॉफ्टवेयर में भी बदलाव करेगी।

गौरतलब है कि तत्काल टिकट बुक कराने के दौरान यात्रियों को ज्यादा जानकारियां भरने के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कोरोना महामारी के दौरान टिकट बुक कराने के दौरान डेस्टिनेशन एड्रेस भरना अनिवार्य कर दिया गया था।

गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि 31 मार्च 2022 के बाद कोई भी कोविड-19 रोधी उपाय लागू नहीं रहेगा। इसलिए फैसला लिया गया है कि अब यात्रियों से टिकट बुकिंग के दौरान पता नहीं पूछा जाएगा।

अब वेरिफिकेशन का विकल्प पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसको डालने पर नंबर वेरिफाई हो जाएगा। अगर यात्री का पहले से ईमेल और मोबाइल नंबर वेरिफाई है तो वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी