खबरों के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से बुकिंग के समय पते की जानकारी के मांगे जाने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश में कहा है कि सभी जोनल रेलवे इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करें। आईआरसीटीसी अपने सॉफ्टवेयर में भी बदलाव करेगी।
अब वेरिफिकेशन का विकल्प पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसको डालने पर नंबर वेरिफाई हो जाएगा। अगर यात्री का पहले से ईमेल और मोबाइल नंबर वेरिफाई है तो वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं है।