इसराइल से 197 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान, 644 लोगों की घर वापसी
रविवार, 15 अक्टूबर 2023 (07:40 IST)
Operation Ajay : इसराइल-हमास संघर्ष के बीच इसराइल छोड़ने के इच्छुक 197 भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था शनिवार को एक विशेष उड़ान से पहुंचा। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने एयरपोर्ट पर भारत पहुंचे लोगों का स्वागत किया। अब तक कुल 644 भारतीय नागरिकों की इसराइल से निकासी हो चुकी है।
ऑपरेशन अजय के तहत विशेष उड़ानें उन भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए 12 अक्टूबर को शुरू की गईं, जो गाजा से हमास आतंकवादियों द्वारा इसराइली शहरों पर किए गए भीषण हमलों के बाद पैदा हुए हालात के मद्देनजर स्वदेश लौटना चाहते हैं। इन हमलों के कारण क्षेत्र में काफी तनाव पैदा हो गया है।
इस दौरान इसराइल में भारतीय दूतावास ने एक्स पर लिखा, 'ऑपरेशन अजय' के हिस्से के रूप में जो भारतीय नागरिक अभी भी इसराइल में हैं और भारत जाना चाहते हैं तो वे जल्दी से फॉर्म भर दें।
भारतीय दूतावास ने कहा कि ऑपरेशन अजय' में 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर यात्रियों को जगह के लिए चुना जाएगा। वहीं, अगर आप यात्रा के लिए सीट पक्की होने के बाद मना करते हैं तो आपका नाम सूची के अंत में डाल दिया जाएगा।
राजदूत संजीव सिंगला ने बताया कि दूतावास इसराइल में हमारे उन सभी नागरिकों की सुविधा के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है जो देश छोड़ना चाहते हैं। हमने छात्रों, नर्स और व्यवसायी समेत अन्य लोगों से संपर्क किया है। उनमें से कुछ वास्तव में स्वयंसेवकों के रूप में हमारे साथ काम कर रहे हैं। हम सभी से संयमित रहने का आग्रह करते हैं।
इसराइल में भारतीय दूतावास ने एक्स पर कहा, 'दूतावास ने शनिवार को दो विशेष उड़ानों को लेकर अगले जत्थे के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों को ई-मेल किया है। अन्य पंजीकृत लोगों को संदेश बाद की उड़ानों के लिए भेजा जाएगा।'
इसराइल से पहली विशेष उड़ान गुरुवार को 212 लोगों को लेकर रवाना हुई। 235 भारतीय नागरिकों के दूसरा जत्थे ने शुक्रवार देर रात उड़ान भरी। इसराइल में नर्स, छात्रों, कई आईटी पेशेवरों और हीरा व्यापारियों समेत लगभग 18,000 भारतीय नागरिक रहते हैं।