राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस सत्र में बहुत से लोगों को सस्पेंड किया गया। अधीर रंजन चौधरी को भी निलंबित किया गया। उन्हें मामूली आधार पर निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने सिर्फ 'नीरव मोदी' कहा। नीरव का अर्थ है शांत, मौन। आपने उन्हें इस पर निलंबित कर दिया?
उल्लेखनीय है कि अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया। जब तक मामला प्रिविलेज कमेटी के पास लंबित है और जांच रिपोर्ट आती है तब तक वे सदन से सस्पेंड रहेंगे। सस्पेंड होने के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुझे वॉकआउट करना पड़ा क्योंकि मणिपुर के मुद्दे पर आज भी पीएम 'नीरव' ही बने रहे हैं तो मैंने सोचा कि नए 'नीरव मोदी' को देखने का क्या फायदा?