सेंट्रल स्कूल में दबंग बाप के बेटों का वीडियो हुआ वायरल

गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (21:42 IST)
मुजफ्फरपुर। शिक्षा के क्षेत्र में बिहार की छवि सिर्फ सामूहिक नकल करवाने और टॉपर बनने की ही नहीं रही है अलबत्ता यहां पर एक सेंट्रल स्कूल के क्या हाल है और दबंग बाप के बच्चे क्या कारगुजारी कर रहे हैं, इसका प्रमाण वायरल हुए वीडियो से चलता है। 
 
वीडियो में रामदयालु नगर में रहने वाले उत्तम कुमार नाम 12वीं कक्षा के जिस छात्र को घेरकर जानवरों की तरह पीटा जा रहा है, वह मदद के लिए आवाजें लगा रहा था लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। 
 
 
वीडियो में छात्र की बुरी तरह पिटाई करने वाले दो सगे भाई हैं। विशाल सेंट्रल स्कूल में 12वीं कक्षा का और विक्की 11वीं कक्षा का छात्र है। पहले इन्होंने छात्र की मुक्के, बेल्ट और जूते से जमकर पिटाई की और फिर वीडियो बनाकर वायरल किया। इलाके के कुख्यात शशिभूषण उर्फ फौजी के बेटे के रूप में इन दोनों भाईयों की पहचान हुई है। कई मामलों में वांछित शशिभूषण फिलहाल मुजफ्फरपुर की जेल में बंद है।
उत्तम कुमार की इन दोनों भाईयों ने इसलिए जमकर धुनाई क्योंकि उसने पहले सेशन में पढ़ने वाले विशाल उर्फ तन्मय सिंह के बारे में स्कूल प्रबंधन से मारपीट सहित दूसरी कारगुजारियों की शिकायत की थी। इसी से नाराज विशाल-विक्की ने पहले उत्तम कुमार की जमकर पिटाई की और फिर छात्रों के बीच अपने नाम का आतंक फैलाने के लिए मारपीट का वीडियो बनाकर साथियों के बीच भेजा। 
 
स्कूल के भीतर हुई इस घटना पर सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य राजीव रंजन ने न्यूज18 के सवालों पर चुप्पी साध ली। उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। हालांकि बाद में उन्होंने ऑफ द रिकॉर्ड कहा कि यह ताजा मामला नहीं है। इस वीडियो को 25 अगस्त को बनाया गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें