ये आतंकवादी संगठन हैं- लश्कर ए तैयबा, हिज्बुल मुजाहिदीन और जैश ए मोहम्मद। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों इन तीनों ही आतंकी संगठनों की पुलवामा के किसी ठिकाने पर गुप्त बैठक हुई थी, जिसमें इन आतंकी संगठनों ने अपने पाकिस्तानी आकाओं के इशारे में भारत में हमलों को अंजाम देने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारियां बांटी हैं।
इस बैठक में आतंकी सरगनाओं ने कश्मीर समेत देश के अन्य हिस्सों में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए साजिश रची है। इसके मुताबिक जैश को हाई वे पर हमलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि लश्कर के आतंकवादी आतंरिक सुरक्षा को निशाना बना सकते हैं। इस साजिश के मुताबिक आतंकी संगठन हिज्बल मुजाहिदीन पुलिस और राजनेताओं को अपना निशाना बना सकता है।