एटीएस के एक अधिकारी ने बताया, 'गिरोह के सदस्यों से हमने लगभग 3000 सिम कार्ड, करीब 50 मोबाइल फोन उपकरण तथा कई सिम बाक्स (एक विदेशी उपकरण या एक्सजेंच सिस्टम जिसमें कई सिम कार्ड लगाये जा सकते हैं तथा इसकी कीमत 60,000 से एक लाख रुपए के बीच होती है) जब्त किए गए हैं।'
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से गिरोह का आदमी वहां से हांगकांग या किसी अन्य विदेशी शहर में फोन करता था। फिर उस फोन कॉल को मध्यप्रदेश में गिरोह के समानांतर एक्सजेंच पर भेजा जाता था और एक्सजेंच के जरिये फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान छिपाते हुए तथा इस कॉल को स्थानीय कॉल के रूप में भारत में चाहे गये व्यक्ति से संपर्क किया जाता था।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से सतना के बलराम को 14 फरवरी तक तथा ग्वालियर के त्रिलोक भदौरिया, रितेश खुल्लर, जितेन्द्र यादव, जितेन्द्र ठाकुर और लश्कर के पंडित, भोपाल के मनीष गांधी, ध्रुव सक्सेना, और मोहित अग्रवाल, जबलपुर के मोहन गुप्ता और संदीप गुप्ता को 12 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। (भाषा)