...तो यह पाकिस्तान का विश्वासघात होगा : राजनाथ

सोमवार, 6 जून 2016 (08:55 IST)
पठानकोट (पंजाब) । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पाकिस्तान पर बरसते हुए कहा कि अगर पड़ोसी देश पठानकोट एयरबेस पर हमले के मामले में जांच के लिए एनआईए के दल को वहां जाने की इजाजत नहीं देता तो यह भारत के साथ ‘विश्वासघात’ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर कभी मुद्दा नहीं रहा और अगर दोनों देशों के बीच कोई मुद्दा है तो वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का है।
यहां जानेमाने लोगों और विद्वानों को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि जब पाकिस्तान के संयुक्त जांच दल ने पठानकोट आतंकी हमले की जांच के सिलसिले में भारत आने का प्रस्ताव रखा था तो परस्पर सहमति बनी थी कि पाकिस्तानी जांचकर्ताओं के भारत दौरे के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का एक दल भी जांच के लिए और कुछ लोगों से पूछताछ के लिए पाकिस्तान जाएगा।
 
उन्होंने कहा, ‘लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक एनआईए को वहां जाने की अनुमति नहीं दी है। अगर एनआईए के दल को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी जाती तो यह भारत के साथ विश्वासघात होगा।’ (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें