पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद बीएसएफ के जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद अवतार ने पत्रकारों से कहा कि बीएसएफ की जवाबी गोलीबारी में उनका आधारभूत ढांचा बुरी तरह नष्ट हो गया है, उनके पैनल, हथियारों और चौकियों को भारी नुकसान हुआ है।
अवतार ने कहा कि बीएसएफ की हमेशा से ही सीमा पर शांति बनाए रखने की कोशिश रहती है, लेकिन पाकिस्तान हमेशा स्थिति को बिगाड़ता है। उसकी तरफ से कल की गई गोलीबारी इसी का एक हिस्सा थी। उन्होंने बताया कि यह घुसपैठिया बहुत कम उम्र का था और या तो वह कोई गाइड था अथवा वह अन्य संदिग्ध लोगों का सहयोगी रहा होगा।