पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, बारामूला, कुपवाड़ा, अखनूर सेक्टर में की गोलीबारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (08:51 IST)
Pakistan Ceasefire Violantion : पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का लगातार पांचवीं रात उल्लंघन किया और इस उल्लंघन का दायरा बढ़ाते हुए सोमवार को जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर को भी निशाना बनाकर गोलीबारी की। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। ALSO READ: संयुक्त राष्‍ट्र में भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, कहा आतंकवाद को पालता है पड़ोसी
 
पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच एलओसी पर बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया। 
 
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि 28 और 29 अप्रैल की मध्यरात्रि को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पार कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में भी बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इस उकसावे का सधा हुआ और प्रभावी तरीके से जवाब दिया।
 
पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में नियंत्रण रेखा के पास कई चौकियों पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी तथा बाद में उसने उल्लंघन का दायरा बढ़ाते हुए पुंछ सेक्टर और फिर अखनूर सेक्टर को भी निशाना बनाते हुए गोलीबारी की।
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी