एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तान ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दोपहर करीब साढ़े 12 बजे छोटे हथियारों से बिना उकसावे के गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सीमा के पास पनसार अग्रिम चौकी में भी संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन की खबर है।
अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से शनिवार रात करीब सवा 10 बजे गोलीबारी शुरू हुई, जिसके बाद सीमा सुरक्षाबल ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शनिवार देर रात दो बजकर 25 मिनट तक जारी रही।(भाषा)