पाकिस्तान ने भी माना हमला हुआ

गुरुवार, 29 सितम्बर 2016 (13:49 IST)
भारतीय सेना के मुंहतोड़ जवाब के बाद पाकिस्तान ने भी माना कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पांच जगह हमला हुआ है। हालांकि पाक इस बात से इनकार कर रहा है कि भारतीय सेना ने सीमा में घुसकर कार्रवाई की है। 
पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह तो माना है कि पीओके में हमला हुआ है, लेकिन वे इस बात से इनकार करते हैं कि पाक सीमा में घुसकर यह कार्रवाई की गई है। पाक की ओर से इस बात की भी पुष्टि हुई है कि उसके 2 सैनिक मारे गए हैं और 9 घायल हुए हैं। 
 
हालांकि आसिफ ने टीवी चैनलों पर कहा कि यदि आगे ऐसा कुछ हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे। पाकिस्तानी प्रधानंमत्री नवाज शरीफ ने भी कहा है कि हमारी शांति को हमारी कमजोरी नहीं समझा जाए। इस बीच, शरीफ ने रक्षामंत्री आसिफ को भी तलब किया है। 
 
शरीफ ने हमले की निंदा की : शरीफ ने नियंत्रण रेखा के निकट भारत द्वारा बिना उकसावे के किए गए खुले हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बल देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उसकी संप्रभुता को ठेस पहुंचाने वाले हर ‘नापाक मंसूबे’ को नाकाम कर सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें