नई दिल्ली। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद बालाकोट में आतंकवादी शिविर पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से सकते में आया पाकिस्तान एक तरफ जहां शांति का राग अलाप रहा है, वहीं उसकी सेना थोथी धमकी देने से बाज नहीं आ रही है।
उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर सेना की मौजूदगी दशकों से है, लेकिन भारत की कार्रवाई और हमारी जवाबी कार्रवाई के चलते दोनों तरफ से सुरक्षा बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि अब गेंद भारतीय पाले में है और उसे यह फैसला करना है कि स्थिति को और तनावपूर्ण बनाकर बिगाड़ना है या सामान्य करना है।