भारतीय इलाके में मोर्टार के कुछ गोले भी मिले है। फिलहाल कोई नुकसान या हताहत होने की कोई खबर नही है। वैसे इस इलाके में जब फेनसिंग बन रहा था तब भी पाक ने कई दफा उस पर गोले बरसाए थे लेकिन बीएसएफ जवानों ने अपनी जान पर खेलकर फेंसिंग पुरी करवाकर ही दम ली। इससे बन जाने में पाक के नापाक मंसूबे पर काफी हद तक लगाम लगा।
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया। पाक की ओर से ऑटोमैटिक हथियार, 81 एम एम और 120 एमएम मोर्टार से गोलाबारी की गई। इस फायरिंग में एक महिला की मौत भी हो गई।