अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी पाकिस्तान ने वर्ष 2017 में 111, 2016 में 221, और 2015 में 253 बार बेवजह फायरिंग की। नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में वर्ष 2017 में 15, 2016 में 08 और 2015 में 6 सैन्यकर्मी शहीद हुए।
अंतराष्ट्रीय सीमा पर भी पाकिस्तान की बेवजह फायरिंग में वर्ष 2017 में 04, 2016 में 05, और 2015 में 04 बीएसएफ जवान तथा अधिकारी शहीद हुए।