इस बार बदलेगी बजट की तारीख, सत्र 29 जनवरी से

शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (15:23 IST)
नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा और वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा।
 
संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद शुक्रवार को बताया कि बजट सत्र 29 जनवरी को शुरू होगा और छह अप्रैल तक चलेगा, जिसमें 10 फरवरी से चार मार्च तक अवकाश रहेगा। अवकाश के दौरान विभिन्न समितियां बजट तथा विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर विचार विमर्श करेंगी। बजट सत्र में दोनों सदनों की 31 बैठक होंगी।
 
उन्होंने बताया कि सुबह केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की संसदीय और राजनीतिक मामलों समितियों की बैठक हुई जिसमें बजट सत्र की तिथियों का निर्णय लिया गया और इस संबंध में राष्ट्रपति को सिफारिश भेज दी गई है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी